खेड़िया ब्राह्मण में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता ने की पूजा अर्चना


राजस्थान की खुशी की, की कामना कथा के दौरान धूमधाम से मनाया गया नंदोत्सव

नदबई क्षेत्र के गांव खेडिया ब्राह्मण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव में मंगलवार को नंदोत्सव बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। कथा स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों, तोरण द्वारों और मनमोहक पुष्प सजावट से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण दिखाई दे रहा था।

कथावाचक श्रद्धेय मुकुट बिहारी गोस्वामी जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। जैसे ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया, पूरा पंडाल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा। भक्त झूम उठे भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच वातावरण पूरी तरह कृष्णमय हो गया।

कथा के दौरान श्रद्धालु भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन कर भाव-विभोर हो गए। कई श्रद्धालुओं ने सिर पर मटकी रखकर झूमते हुए नंद उत्सव की परंपरा को जीवंत किया। महिलाएं पारंपरिक परिधान में भगवान के नाम पर बधाइयां गाते हुए दिखाई दीं।

इस अवसर पर गांव और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने भी कथा स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की, वहीं कथावाचक पंडित मुकुट बिहारी ने सीएम के पिता का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

यह भी पढ़ें :  टुंडपुरा में 21 जुलाई को विशाल भंडारा

उन्होंने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कथा में उन्होंने भक्तों के साथ भावविभोर होकर भजन संकीर्तन का आनंद लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now