पूंछरी के लोठा व श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा अर्चना
जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
भरतपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सुदर्शन धारी श्री कृष्ण भगवान ने भगवत गीता के माध्यम से पूरी दुनिया को कर्म एवं धर्म का संदेश दिया है। उनका संदेश पूरी मानव जाति के लिए अमूल्य धरोहर है। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डीग के पूंछरी का लौठा स्थित मुखारविंद मंदिर में सपत्नीक अभिषेक व श्रीनाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना आरती कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करते शुभकामनाऐं दी। शर्मा ने जानकारी दी कि भगवान श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के आश्रम (उज्जैन) में शिक्षा ग्रहण की थी। मथुरा से सांदीपनि आश्रम तक जाने वाले मार्ग को राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की सरकार संयुक्त रूप से विकसित करेंगी। इस ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’ पर श्री कृष्ण के जीवन काल से जुड़े तथा पौराणिक आस्था के स्थानों को चिन्हित कर उनका विकास किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पूँछरी का लोठा पहुंचने पर हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा,पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश,जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज,जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म,डीग-कुम्हेर किधायक डा० शौलेष सिंह,वैर विधायक वहादुर सिंह कोली,कामां विधायक नौक्षम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।