डीग में अवैध खनन के रोकथाम के लिए वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दिए सख़्त कार्रवाई के निर्देश


डीग 2 अप्रैल|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बुधवार को वीसी के माध्यम से खनिज विभाग को अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण को सख़्ती से रोकने व कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को पूर्व में अवैध खनन किए जाने की शिकायते प्राप्त हुई। शिकायतों की जांच व सत्यापन के लिए मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग को संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने व शिकायत सही होने पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करे प्रभावी कार्रवाई –
मुख्यमंत्री के निर्देशन में उपखंड अधिकारियों को स्थानीय सूचना तंत्र विकसित करने एवं उस तंत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखने और सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल को अवैध खनन के रोकथाम के लिए निगरानी तंत्र विकसित कर प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही गई। जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन को प्रमुखता से मॉनिटरिंग करते हुए निर्देशित किया कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें :  ओम प्रकाश जोशी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध की गई 519.45 लाख रुपए की वसूली –
खनि विभाग द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के दिनांक 25 मार्च 2025 तक अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत 519.45 लाख रुपए की वसूली की गई और इस दौरान 46 प्रकरणों से संबंधित पुलिस थानों की अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now