कार्यक्रम के दौरान 46 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र
डीग 29 मार्च|राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में दशहरा मैदान कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण एमएजे कॉलेज डीग के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7800 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को 300 करोड रुपए से अधिक राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का शुभारंभ, जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन, स्किल नीति का विमोचन तथा युवा नीति का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं अटल ज्ञान केंद्र, नई किरण लक्ष्या नशा मुक्ति केंद्र, निजी क्षेत्र में रोजगार पर वित्तीय सहायता, द्रोणाचार्य अवाॅर्डियो को भूमि आवंटन के दिशा निर्देश जारी किए।
जिला कलेक्टर द्वारा जिले में 46 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए गए नियुक्ति पत्र – इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने जिले में नवनियुक्त 46 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नव नियुक्त कार्मिकों में 1 एएनएम व 1 एलडीसी, 19 फार्मासिस्ट, 5 नर्सिंग ऑफिसर, 1 अकाउंटेंट, 2 कार्मिक पीएचईडी विभाग, 1 कार्मिक जेवीवीएनएल, 1 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक एवं शिक्षा विभाग के 15 नवनियुक्त कार्मिक सहित कुल 46 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर उत्सव कौशल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंघल, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जगदीश प्रसाद, प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सचिन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।