राजस्थान के युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता
सवाई माधोपुर 29 जून। राज्य सरकार की ओर से शनिवार 29 जून को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला स्तरीय समारोह रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञापन संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडीटोरियम मानसरोवर जयपुर में शनिवार को आयोजित हुआ जिसमें वीसी के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करीब 20 हजार नव नियुक्त, नव चयनित कार्मिकों से संवाद स्थापित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राजस्थान के युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने करीब 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के रिक्त पदों का हर महीने कलेण्डर तैयार कर निर्धारित समयावधि में भर्ती निकालने का कार्य उनके नेतृत्व में किया जाएगा। वहीं कौशल एवं उद्योग विभाग के माध्यम से भी हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य उनकी सरकार करेगी।
जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित वर्तमान में रसद विभाग सवाई माधोपुर में नवनियुक्त कार्मिक प्रवर्तन निरीक्षक के रूप में पदस्थापित क्रतीश मीना से संवाद स्थापित कर उनसे परीक्षा के संबंध में की गई तैयारियों व राज्य सरकार द्वारा दी गई नियुक्ति के पश्चात आमजन की किस प्रकार से सेवा करेंगे इस संबंध में उनसे जानकारी प्राप्त की।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त कार्मिक राष्ट्रहित सर्वाेपरि रखते हुए बिना किसी प्रभाव व दबाव के अमृतकाल में नागरिकों की सेवा करें।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में नवनियुक्त युवा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे संबंधित विभाग में नई सोच व नई ऊर्जा का संचार कर सकारात्मक परिवर्तन लाए। रोजगार उत्सव समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। जिला स्तरीय समारोह का मंच संचालन मीना शर्मा ने किया।