आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन राहुल गोयल रहे , एवं अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष महेंद्र मीना ने की तथा विशिष्ट अतिथि स्थानीय गांव के भामाशाह एड. हरवीर गुर्जर रहे इस दौरान विधालय प्रशासन द्वारा 14 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया तथा अतिथियों ने राज्य सरकार की इस फ्लैगशिप योजना के लाभ के बारे में छात्राओं को बताया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य हेमराज मीना , उपप्राचार्य हंसराज मीना , व्याख्याता लखनलाल मीना , नरेश कुमार मीना , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर , देशराज गुर्जर , प्रियकांत बेनीवाल , बाबूलाल मीना , अंकुर चाहर , गोविंदराम गुर्जर , मौजूद रहे नि:शुल्क साइकिल प्रभारी देशराज गुर्जर ने बताया कि 14 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्राप्त करके सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे तथा छात्राएं अब नियमित रूप से नि:शुल्क साइकिल से विधालय आएगी , इस कार्यक्रम के दौरान विधालय की मूलभूत सुविधाएं शैक्षिक और भौतिक वातावरण और हजारों की संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लहराते हुए उन वृक्षों को देखकर सभी अतिथियों का मन प्रफुलित हो गया ।