मुख्यमंत्री ने किया जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी को सम्मानित


स्वच्छ भारत मिशन योजना की गतिविधियों में भीलवाड़ा राज्य स्तर पर रहा प्रथम

भीलवाड़ा।  केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत जिला कलेक्टर एवं सहअध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन नमित मेहता के निर्देशन में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पखवाड़े में संचालित विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में भीलवाड़ा जिला राज्य स्तर पर प्रथम रहा। बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर और पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव स्वच्छ भारत मिशन चंद्रभान सिंह भाटी को स्वच्छता लक्षित इकाई गतिविधि में प्रदेश में प्रथम रहने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख पंचायतीराज शासन सचिव एवं आयुक्त जोगाराम, स्वच्छ भारत मिशन निदेशक सलोनी खेमका सहित जनप्रतिनिधि-अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिले के प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला कलेक्टर मेहता और सीईओ भाटी को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल विवाह योग्य युवक- युवतियों का परिचय कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now