मुख्यमंत्री ने सड़क कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री ने राज्य में 4,817 करोड़ रुपए की लागत से 153 सड़क कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

जिले में 73 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 02 सड़क कार्यों का वीसी के माध्यम से किया गया शिलान्यास

गंगापुर सिटी, 17 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्यभर में 4,817 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 153 सड़क कार्यों का गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया | साथ ही जिले में मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से 73 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 02 सड़क कार्यों का शिलान्यास किया गया |

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यभर से जुड़े अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया है। एक मजबूत सड़क तंत्र से मिशन-2030 का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में सड़क विकास के उत्कृष्ट कार्य हुए हैं, जिसके फलस्वरूप हमारी सड़कों की प्रशंसा देशभर में हो रही है। आज प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों के गांव-ढाणियां सुरक्षित और सुगम सड़क तंत्र से जुड़ रहे हैं, जिससे आमजन को रोजगार मिला है और उनकी आय में वृद्धि हुई है।

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। इससे निवेशकों के लिए एक सकारात्मक माहौल बना है और प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने बजट घोषणाओं को तेज गति से धरातल पर उतारने के लिए सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों की सराहना की।

विकास को मिली नई गति

सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 4,817 करोड़ रुपए की लागत से 153 सड़क विकास कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास से प्रदेश में विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 में 16 हजार 123 करोड़ रुपए की लागत से 23 हजार कि.मी. सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक 33 हजार 440 करोड़ रुपए की लागत से 66 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सड़क विकास के उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि इतने कम समय में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता तथा विभिन्न विभागों के प्रभावी समन्वय से ही संभव हो पाई है।

कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी श्री वैभव गालरिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर तथा वीसी के माध्यम से सभी जिलों से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व आमजन जुड़े।

जिले में हुए ये कार्य

विधायक श्री रामकेश मीना ने बताया की जिले में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 2023-24 में घोषित बजट घोषणा 93 की क्रियान्विति के क्रम में 18.50 करोड़ की लागत से 12 किमी की मीनापाड़ा से नारायणपुर-टटवाड़ा-सपोटरा सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य एवं 55 करोड़ की लागत से 59 किमी की गदका की चौकी से भाण्डारेज वाया परीता वजीरपुर पिलोदा सोप बागोर गढ़खेड़ा रायसना लालसर रोड का शिलान्यास किया गया| उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विकास के पथ पर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प लिया है। उसी प्रकार हमें भी अपने जिले को विकास के पथ पर राज्य के अग्रणी जिलों में कायम करना है | उन्होंने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को रिकॉर्ड समय में कार्य पूर्ण करने पर बधाई देते हुए निर्देशित किया कि जिले में जो भी विकास कार्य पूर्ण होते जाएँ उनका शीघ्र शिलान्यास कर जिलेवासियों को सुपुर्द करते जाएँ | इस दौरान उन्होने संवेदकों से जिले में प्रगतिरत कार्यों की स्थिति का ब्यौरा लिया एवं तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये |

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता मथुरा लाल मीणा, अधिशाषी अभियंता प्रशांत मीणा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं संवेदक उपस्थित रहे |


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *