मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का किया आगाज

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री ने ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को साकार करते हुए निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का किया आगाज

जिला कलक्टर ने जिले में योजना का किया शुभारंभ; लाभार्थी उत्सव में पात्र एनएफएसए परिवारों को मिले अन्नपूर्णा फूड पैकेट

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करते हुए जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से वीडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सालोदा मोड़ स्थित अर्जुन पैलेस के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत पात्र परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित कर जिले में इस योजना का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना की अपार सफलता के बाद मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य सरकार गरीब को केन्द्र में रखकर फैसले ले रही है, जिसकी देशभर में चर्चा है। राज्य सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमजन को राहत देने का कार्य किया है। जनहित में लाई गई योजनाएं रेवड़ी ना होकर लोकतांत्रिक सरकार का आमजन के प्रति दायित्व है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से संवाद कर जमीनी स्तर तक योजना की क्रियान्विति को सुनिचित कर बताया कि महंगाई राहत कैंप में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है।

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने उक्त योजना की जिले में शुरुआत करते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त जिन लाभार्थियों का पंजीकरण महंगाई राहत शिविर में नहीं हुआ है वो अभी भी अपने नजदीकी स्थाई मंहगाई राहत शिविर में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस अवसर पर लाभार्थियों को अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उप जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए।

कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रवर्तन अधिकारी मुनेश मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थी उत्सव का आयोजन तीनों स्तर जिला, ब्लॉक, एवं उचित मूल्य की दुकानों पर किया जा रहा है। साथ ही जिले में सभी आयोजन स्थलों पर सबसे वृद्ध महिला लाभार्थी द्वारा ध्वजारोहण कर लाभार्थी उत्सव की शुरुआत की गई है |

फूड पैकेट में वितरित की गई यह खाद्य सामग्री

लाभार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन कर फूड पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी,  आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाडडर एवं धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क प्रदान किए गए।

इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *