जिले के 65 हजार लाभार्थियों के खाते मे मुख्यमंत्री ने हस्तांतरित की 2 करोड़ 79 लाख 81 हजार की गैस सब्सिडी राशि
सवाई माधोपुर, 27 जुलाई। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव गुरूवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ लगभग 36 लाख लाभार्थियों के खातों में 155 करोड़ रूपए की धनराशि का हस्तातंरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बचत, राहत, बढ़त की सोच के साथ नीतियां एवं कार्यक्रम बना रही है। महंगाई वर्तमान में देश की बड़ी समस्या है। आमजन महंगाई की मार से त्रस्त है। राज्य सरकार जनता पर मंहगाई का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़ती कीमतों के कारण गैस सिलेण्डर खरीदने में कठिनाई हो रही हैै। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार 1140 रूपए तक का सिलेण्डर 500 रूपए में उपलब्ध करा रही है और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किए गए वादे पूरे कर रहीे है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 65 हजार 240 लाभार्थियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 79 लाख 81 हजार 690 रूपए की राशि का हस्तांतरण
लाभार्थी उत्सव के तहत गुरूवार को सवाई माधोपुर जिले में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के 65 हजार 240 लाभार्थियों को 2 करोड़ 79 लाख 81 हजार 690 रूपए की राशि का लाभ उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम उपेन्द्र शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी पंकज मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, मीडिया कर्मी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी में अर्जुन पैलेस में आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम:- गंगापुर सिटी में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव एवं संवाद कार्यक्रम अर्जुन पैलेस सालोदा मोड़ में आयोजित हुआ।
गंगापुर सिटी में आयोजित कार्यक्रम में विशेषाधिकारी अंजली राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी नवरत्न कोली, उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना, उपखण्ड अधिकारी वजीरपुर जवाहर जैन, प्रवर्तन निरीक्षक मुनेश कुमार मीना, जन प्रतिनिधि, लाभार्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.