मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का हुआ शुभारम्


यूआईटी ऑडिटोरियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

भरतपुर, 6 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु संख्या 183 अन्तर्गत प्रदेश मे महंगाई राहत शिविरों में पंजीकृत पशुपालक परिवार के अधिकतम दो दुधारू पशुओं ( गाय/भैंस ) का अधिकतम राशि 40000 रुपए का प्रति पशु निःशुुल्क बीमा किये जाने की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ बुधवार को गुलाबपुरा, जिला भीलवाडा से किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत विभिन्न जिलों के पशु पालकों से जुड़े, इसी श्रृंखला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन यूआईटी ऑडोटोरियम, भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में कामधेनू बीमा योजना से लाभान्वित 5 पशुपालकों ग्राम श्योराना की शीला देवी, बृजेश, श्यामवती, महादो एवं मुकेश देवी को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पॉलिसी प्रदान की।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम में पधारे किसान एवं पशु पालकों बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी पात्र वंचित परिवारों तक पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्वेता यादव, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नागेश चौधरी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक पुष्पेंद्र कुंतल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में 70 लाख रू लागत की आधुनिक मोबाइल डेंटल वेन का शुभारंभ आचार्यश्री ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now