मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से किया सडकों का शिलान्यास

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से किया सडकों का शिलान्यास

बयाना 31 जुलाई। राजस्थान सरकार की विलेज कनेक्टिविटी योजना के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश के 1514 गांवों को मुख्य सडक मार्गों से जोडने के लिए शुरू की गई। विशेष योजना का वीसी के माध्यम से शिलान्यास करते हुए बताया कि 2422 करोड रूप्ए की लागत से इन सडकों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारीयों को भी यह कार्य शीघ्र पूरे करने की हिदायत दी। बयाना में वीसी का यह आयोजन ग्राम पंचायत समोगर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वहां की ग्राम पंचायत व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत समोगर की गांव नगला अर्जुन व नगला छीपी की दो दो किलोमीटर लम्बी सडकों के निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। इन सडकों के निर्माण पर एक करोड 80 लाख रूप्ए व्यय किए जाऐंगे। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सूपा ने कहा कि गहलोत सरकार गांवों गरीबों किसानों व मजदूरों युवाओं एवं महिलाओं के उत्थान व उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए उनके समाधान के काम कर रही है। जिसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऐं भी चलाई गई है। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमरसिंह ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। समारोह में उपखंड अधिकारी अमी लाल यादव व विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
राह अव्यवस्थाओं का आलमः- यह आयोजन वहां की ग्राम पंचायत व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के स्वयं सरपंच ही नदारद रहे। और पंचायत सचिव कर्ता धर्ता बने हुए अपनी मनमानी के अनुसार व्यवस्थाऐं व संचालन करते हुए देखे गए। इस दौरान अव्यवस्थाओ का आलम रहा। कार्यक्रम में मौजूद कई ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व सरपंच को लेकर जमकर शिकायतें भी की। वहीं उपस्थित अधिकारीयों व विधायक को लेकर विभिन्न समस्याओं एवं पंचायत की उपेक्षा के आरोप लगाते हुए जमकर खरीखोटी भी सुनाई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *