मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर किया मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ
सवाई माधोपुर, 16 अगस्त। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में जिला प्रमुख सुदामा मीणा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना की अपार सफलता के बाद मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना प्रदेश में कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य सरकार गरीब को केन्द्र में रखकर फैसले ले रही है, जिसकी देशभर में चर्चा है। राज्य सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर आमजन को राहत देने का कार्य किया है। जनहित में लाई गई योजनाएं रेवड़ी ना होकर लोकतांत्रिक सरकार का आमजन के प्रति दायित्व है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से संवाद कर जमीनी स्तर तक योजना की क्रियान्विति को सुनिचित कर बताया कि महंगाई राहत कैंप में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त जिन लाभार्थियों का पंजीकरण महंगाई राहत शिविर में नहीं हुआ है वो अभी भी अपने नजदीकी स्थाई मंहगाई राहत शिविर में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
लाभार्थियों को अतिथियो ने दिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुदामा मीणा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेंद्र सिंह नरूका, प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर ने लाभार्थी अनिता देवी, सुगना देवी, मालती देवी, पांची देवी, हनुमान प्रसाद को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरित किया।
जिला रसद अधिकारी ज्ञानचंद ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह राशन की दुकान से निःशुल्क फूड पैकेट मिलेगा। पैकेट में एक-एक किलो चना दाल, चीनी एवं आयोडाइज्ड नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च, धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर मिलेगा ।
मंगलवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समारोह स्थलों पर 597 उचित मूल्य की दुकान कियोस्क स्थापित किये गये है, जहां जन प्रतिनिधियों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण प्रारंभ किया गया है। जिले मे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण महंगाई राहत शिविर में पंजीकृत खाद्य सुरक्षा के 1 लाख 99 हजार 171 लाभार्थी परिवारों को किया जाएगा।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, सहकारी समिति उप पंजीयक सी एल बुनकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।