मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया विजन दस्तावेज 2030


मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया विजन दस्तावेज 2030

सवाई माधोपुर, 5 अक्टूबर। विजन दस्तावेज 2030 का लॉन्चिंग कार्यक्रम राजस्थान के माननीय श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को कॉमर्स कॉलेज ग्राण्उड राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित हुआ। जिसका सीधा प्रसारण रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर सहित सम्पूर्ण राज्य में हुआ।
मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ की लागत से 18 किमी लम्बाई की भाड़ौती-मखौली रोड़ वायां कुण्डली नदी-पढाना मय बनास नदी पर वेन्टेड कॉजवे निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणाएं:- ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक इत्यादि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज इत्यादि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की एक बारीय सहायता दी जाएगी।
सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी। अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थापन, स्थांतरण समेत तमाम कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया विजन दस्तावेज 2030

इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, प्रधान चौथ का बरवाड़ा सम्पत पहाड़िया, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कावड़ की एकता मीना को टेबलेट, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाड़ की यशस्वी गौतम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौदी की स्नेहा डागोरिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमोदा की मुजबिना एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारनपुर की प्रिया मीना को स्मार्ट फोन वितरित किए। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा के 10 विद्यार्थियों को गणवेश, महाविद्यालय स्तर पर मिशन 2030 विषय पर आयोजित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शहीद कैप्टन रिपुदमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राव हनीफा खान को एक-एक लाख रूपए का चैक अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
इस अवसर पर शिक्षक प्रथम लेवल पर नियुक्त शिक्षकों निशा कंवर, अंतिमा जादौन, मोबिना मीना, जसराम मीना, दिलराज मीना, अशफाक अहमद, रवि तालेपा, काजल अग्रवाल एवं प्रियंका बैरवा को नियुक्ति पत्र भी अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता गोविंद सहाय मीना सहित अन्य अधिकारी, प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ, हितधारक, युवा एवं समाज के सभी वर्गाे से लाभार्थी व स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 5 पीआरओं 2 विजन दस्तावेज 2030 लॉन्च करते माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत।
फोटो कैप्शन:- 5 पीआरओं 3 जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि।
—000—


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now