राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शिरकतलोगों को किया संबोधन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डीग – कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया । मुख्यमंत्री गहलोत हेलीकॉप्टर से सैंत पहुँचे । इस दौरान राजस्थान प्रभारी रंधावा , पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा , कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह और मंत्री सुभाष गर्ग सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे । सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से मुलाकात की । तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया वहीं इससे पूर्व मुख्यमंत्री का कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में चांदी का मुकुट और 51 किलो फूलों की माला से भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के बटन दबाकर डिजिटल लोकार्पण व शिलान्यास भी किये । वहीं बृज क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों घोषणाएं की । जनता को अपने संबोधन में अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जातिवाद की राजनीति करती है । उन्होंने कहा महंगाई राहत शिविर के अंतर्गत 60 लाख परिवार जुड़ चुके हैं जिनसे लोगों को राहत मिली है । वहीं चुनावी साल होने पर गहलोत ने कहा कि चुनाव का फैसला क्या होगा ये हम नहीं कह सकते लेकिन कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए हम अपना धर्म अदा कर रहे हैं और हमने उस धर्म को अदा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है फैसला जनता के हाथ में है । मुख्यमंत्री ने केबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह को उनके 61 वें जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं भी दीं । इस मौके पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा , जिला कलेक्टर लोक बंधु , जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा , डीग व कुम्हेर के उपखंड अधिकारी व तहसीलदार चेयरमैनतथा आसपास के गांव से आए हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे
Amardeep Saini