वागड़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां त्रिपुरा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की आरधना

Support us By Sharing

वागड़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां त्रिपुरा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की आरधना

तलवाड़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। वागड़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मां त्रिपुरा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरधना की। पंडित निकूंज मोहन पंड्या ने श्रीयंत्र की साधना के साथ देश में समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की ओर विधि विधान 20 मिनिट पूजा अर्चना कर मां की आरती उतारी और पंचाल समाज चौदह चोखरा के पदाधिकारियों ने सीएम का साफा पहनाकर और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। वही गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों से मिले पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और परिसर में सभा भवन में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई।मेरे काम के साथ-साथ मां के दर्शन भी मुझे प्राप्त हुए ,मैंने मां से प्रार्थना की कि राजस्थान के अंदर शांति और खुशहाली एवम समृद्धि की कामना करता हू, इस तरह की प्रार्थना की और पंचाल समाज के द्वारा जो यह मान सम्मान किया गया उसके लिए मैं पंचाल समाज का आभारी हूं ,और जब-जब भी ट्रस्ट मंडल को मेरी आवश्यकता पड़ेगी ,मैं मां की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा ।कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री नटवरलाल पंचाल, महासचिव सुंदरलाल देवीलाल,रामनारायण, धूलजी भाई,हरिओम, बलदेव, बलराम,प्रदीप , गिरीश, महेश,सुरेश जागेश, नानूलाल,चिराग,बंशीलाल एवं ट्रस्ट मंडल की कार्यकारणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे । संचालन हीरालाल पंचाल सचिव ने व आभार जितेंद्र पंचाल सालिया ने किया। ये जानकारी नटवरलाल पंचाल महामन्त्री ने दी।


Support us By Sharing