मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना से राजकीय विद्यालय भूखा को मिलेगी


1 लाख 90 हजार की विकास निधि

सवाई माधोपुर, 17 मई। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अभिनव कार्यक्रम “भविष्य की उड़ान” से प्रेरित होकर ग्राम भूखा निवासी रेलवे कार्मिक टीकाराम मीना द्वारा 51 हजार रूपये तथा पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल बारी द्वारा 25 हजार रूपये की राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूखा को दान की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अलीमुद्दीन खान ने उक्त 76 हजार रूपये की राशि का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत जमा कराने हेतु समग्र शिक्षा कार्यालय में एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता को कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना एवं अन्य शिक्षा अधिकारीगण की उपस्थिति में सुपुर्द किया।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि “भविष्य की उड़ान” व मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के माध्यम से जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना ने बताया कि इस दान राशि में राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान 1 लाख 14 हजार रूपये मिलाकर विद्यालय को कुल 1 लाख 90 हजार रूपये की निधि प्राप्त होगी। इस राशि से विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा कंप्यूटर सेट, फर्नीचर क्रय तथा अन्य भौतिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इस दौरान कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी पुखराज गौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now