मुख्यमंत्री करेंगे राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का अवलोकन
गंगापुर सिटी, 01 सितम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को सायं 4 बजे जिले में राजीव गाँधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुर सिटी में उद्घाटन कर अवलोकन करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सायं 3:15 बजे नीम का थाना से प्रस्थान कर सायं 4 बजे गंगापुर सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में पहुंच कर राजीव गाँधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन कर अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं समस्त जिलेवासियों को उद्बोधन प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री दौरे की पूर्व तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा एवं जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सभा स्थल, खेल-कूद गतिविधियों, मंच, पार्किंग स्थल, प्रवेश व निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारियो आवश्यक दिशा-निर्देश को दिये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।