खण्डार 22 जनवरी। विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्य की पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।
पुस्तक में बताया गया है कि खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने खंडार विधानसभा क्षेत्र में सभी विभागों में विकास कार्यों की गति को बरकरार रखते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं। जिनके निर्माण कार्य प्रगति पर है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भगवतगढ़ कन्या महाविद्यालय का कार्य प्रगति पर है। सार्वजनिक निर्माण विभाग में नॉन पेचेबल सड़क निर्माण कार्य, लहसोड़ा चितारा रोड, भगवतगढ़ हथडोली मार्ग, चोरू चौथ का बरवाड़ा रोड़, सेवती हरिपुरा रोड़, बनास नदी पर पुल निर्माण व कई सड़कों व पुलियाओं की स्वीकृति से खंडार विधानसभा में सड़कों का जाल बिछेगा। सड़कों का चौड़ाई करण होने से यात्रा सुलभ होगी।
विधायक सूत्रों के अनुसार पुस्तक में बताया गया है कि शिवाड़, बहरावंडा खुर्द, 132 केवी जीएस, गिरधरपुरा 33 केवी से बिजली सम्बन्धी सुविधा मिलेगी। नए पशु केंद्र खुलने व क्रमोन्नत होने से पशु धन का लाभ मिलेगा किसानों को फायदा होगा। चिकित्सा केंद्रों की सुविधा मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने से शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। कई गांवों में सहकारिता भवन बनेंगे। किसानों को खाद बीज की सुविधा मिलेगी। आयुर्वेद औषधालय का निर्माण होगा व नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।
पुस्तक में बताया गया है कि खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के प्रयासों से खंडार विधानसभा क्षेत्र में फिर से विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र में चहुमुखी विकास और प्रगति से सभी कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है। सबको साथ लेकर चलने की भावना के साथ खंडार प्रतिबद्ध है। सबका साथ सबका विकास की भावना है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।