नवाचार व उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने लोक सेवकों को किया पुरस्कृत


मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार का हुआ वितरण

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल।लोक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में सोमवार को लोक सेवा दिवस-2025 समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोक सेवकों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 व राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को दिसंबर 2024 में राईजिंग राजस्थान कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए, देवराज, निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग को जीवित प्रमाणपत्र के ऑनलाइन वेरिफिकेशन संबंधित नवाचार के लिए तथा डॉ. विपिन माथुर, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर को मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी नवाचार के लिए संस्था, विभाग श्रेणी में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया।
वहीं, व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर को जनजाति बहुल क्षेत्रों में लक्ष्य ओलंपिक का आयोजन कर लेक्रोस खेल के कौशल में उत्कृष्टता हेतु प्रेरित करने के लिए, श्रीमती शुभम चौधरी, जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए तथा डॉ. धीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जोधपुर को निविदा आधारित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम में नवाचार एवं सफल संचालन के लिए प्रदान किया गया। इसी क्रम में अनिल कुमार बेनीवाल, पुलिस अधीक्षक, सिरोही को ऑपरेशन परवाज एवं महिला बीट सिस्टम संचालित करने के लिए, मानस सिंह, उप वन संरक्षक, भरतपुर को केवलादेव नेशनल पार्क में ई-व्हीकल शुरु करने एवं बीओएमए तकनीक का प्रयोग करने के लिए तथा श्रीमती सुमन मालीवाल, जेल अधीक्षक, बीकानेर को कैदियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 दिया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोक सेवा दिवस के अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, वैभव गालरिया को वर्ष 2024 में (कृषि विभाग हेतु) तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स ऐजेन्सी, श्रीमती प्रियंका गोस्वामी को वर्ष 2024 में संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान में राहत संतुष्टि प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि करने के लिए पुरस्कृत किया। साथ ही, मुख्यमंत्री शर्मा ने आयुक्त, सुरेश कुमार ओला को वर्ष 2024 में (निदेशालय स्थानीय निकाय हेतु) व श्रीमती रूकमणी रियार, आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर को वर्ष 2024 में संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान द्वारा औसत निस्तारण समय में उल्लेखनीय कमी सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों का वर्ष 2024 में प्रभावी समाधान करने के लिए जिला कलक्टर के रूप में आशीष गुप्ता (अलवर), अजय सिंह राठौड़ (झालावाड), गौरव अग्रवाल (जोधपुर), सुश्री चिनमयी गोपाल (झुन्झुनू), कमर उल जमान चौधरी (सीकर), बाल मुकुन्द असावा (डीडवाना-कुचामन), डॉ. निशांत जैन (बाड़मेर), श्रीमती अंजलि राजोरिया (प्रतापगढ़) तथा डॉ. इंद्रजीत यादव (बांसवाडा) को राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें :  मलाह गांव में हुई समता आंदोलन की बैठक
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now