मख्यमंत्री शर्मा ने भीलवाड़ा की मूमल कंवर से किया सीधा संवाद


भीलवाड़ा|महिला सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाडा जिले की लखपति दीदी मूमल कंवर से सीधा किया। मुख्यमंत्री ने मूमल कंवर से उनके लखपति दीदी बनने का अनुभव साझा करने को कहा।

मूमल कंवर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह मांडल पंचायत की रहने वाली हैं। उन्होंने बीए तक पढ़ाई की हैं। वह 2021 में देवनारायण समूह से जुड़ी, साथ ही सबसे पहले समूह से 25 हजार रूपये का ऋण लेकर आचार मुरब्बे का काम शुरू किया। उसके बाद व्यवसाय को बढ़ाया और 10 महिलाओं को समूह से जोड़ा।

मूमल ने बताया कि उन्होंने 10 महिलाओं के साथ समूह को शुरू किया और आज हमारे समूह में 12 महिलाएं है।

मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी बनने पर मूमल को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा हैं, भीलवाड़ा समेत पूरे राज्य में हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे और बहनों को सशक्त करेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now