मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ


मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ

सवाई माधोपुर, 10 अगस्त। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का गुरूवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडोटोरियम में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में आयोजित हुआ।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान नवसृजित जिलों की लाभार्थी महिलाओं एवं बालिकाओं से वीसी के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए स्मार्ट फोन से उनको और उनके परिवार को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं जिनमें विधवा/एकलनारी (पेंशनर), नरेगा में 100 दिवस कार्य करने वाली, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कम से कम 50 दिन तक कार्य करने वाली, कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राएं, महाविद्यालय कलां, वाणिज्य, विज्ञान, संस्कृत, पॉलोटेक्निक एवं आईटीआई की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक


राज्य सरकार का स्मार्ट फोन वितरित करने का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़कर सशक्त बनाना है। राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6 हजार 125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिए कुल 6 हजार 800 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे। वहीं राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे।
लाभार्थियों को अतिथियों ने दिए स्मार्ट फोन:- इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना ने लाभार्थी सुनिता देवी, कोमल देवी, गीता देवी को स्मार्ट फोन वितरित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now