मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर 29 को


भरतपुर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर 29 अक्टूबर मंगलवार को भरतपुर आयेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 10.15 बजे भरतपुर एमएसजे कॉलेज मैदान हैलीपैड पहुॅचेंगे जहां से 10.25 बजे आरबीएम अस्पताल पहुॅचकर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रेक्चर मिशन के अन्तर्गत क्रिटिकल ब्लॉक्स के शिलान्यास के समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपरान्हः 2.30 से 3.30 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे तथा अपरान्हः 3.35 बजे एमएसजे कॉलेज मैदान में हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.45 बजे ग्राम अटारी स्थित हैलीपैड पहुॅचेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सांय 3.45 से 4.45 बजे तक ग्राम अटारी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।


यह भी पढ़ें :  हिन्दु नव वर्ष पर राम नाथ की धुनी एवं भजन कीर्तन के साथ निकाली भव्य प्रभात फेरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now