देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की
डीग, 01 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नववर्ष पर ग्राम पूंछरी में दूसरे दिन सपरिवार गिरिराज जी का आशीर्वाद लिया और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नववर्ष के उपलक्ष्य में गोवर्धन परिक्रमा के अहम पड़ाव पूंछरी का लौठा पहुंचे। श्री शर्मा ने विशेष मंगला आरती में आमजन की भाँति श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने सभी के साथ नए साल की रामा श्यामा करते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने पूँछरी का लौठा में मुकुट मुखारबिंद पर श्रीगिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालु श्री गिरिराज जी महाराज के जयकारे लगाते नजर आए। उन्होंने पंचामृत व जड़ी बूटियों के साथ दूध से गिरिराज जी महाराज का दुग्धाभिषेक किया। मुखारबिंद में दुग्धाभिषेक के पश्चात उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिराज जी का कीर्तन किया और आमजन के साथ नया साल मनाया। इसके साथ ही अनेक प्रकार के व्यंजनों का श्रीनाथ जी को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे, प्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।
उल्लेखनीय है कि गिरिराज जी परिक्रमा पथ के विकास को चार जोन में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई गई है। पहले जोन का शिलान्यास 15 दिसंबर, 2024 को हुआ है जिसमें श्रीनाथ जी मंदिर, पूंछरी का लौठा मंदिर, दाऊजी का मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंह जी मंदिर, मुखारबिंद, अप्सरा कुंड एवं नवल कुंड, फाउंटेन, राधा वाटिका, बोटेनिकल गार्डन, लोटस पौंड, मयूर वाटिका, विष्णु अवतार गार्डन का विकास करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरे जोन में भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, मार्ग का सौंदर्यीकरण, रोशनी, विश्राम मंडप, पेयजल सुविधाओं, फूड जॉइंट एवं स्टॉल, भगवान श्री कृष्ण से संबंधित मूर्तियां, गैलरियों का निर्माण जैसे कार्य करवाए जाएंगे। परिक्रमा पथ के तीसरे जोन में परिक्रमा मार्ग के बाहर एंट्री प्लाजा, ग्रीन कैनाल वाटरफ्रंट, पार्किंग, गोठ स्थल, भजन एवं कीर्तन स्थल, पौराणिक आर्ट गैलरी, गिरिराज जी म्यूजियम, सांस्कृतिक केंद्र, आध्यात्मिक केंद्र, आर्ट विलेज आदि का विकास किया जाएगा। वहीं, चौथे जोन में बनने वाली 250 फुट ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी। इस जोन में आश्रम गांव, मेडिटेशन हॉल, गौशालाओं, राजस्थानी हैंडीक्रॉफ्ट बाजार आदि का विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर भरतपुर रेंज आई जी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग संतोष कुमार मीणाdsp मनीषा गुर्जर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।