Advertisement

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर पूंछरी में किया श्रीनाथ जी के दर्शन*

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर पूंछरी में किया श्रीनाथ जी के दर्शन*

डीग, 31 दिसंबर। माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को ग्राम पंचायत सांवई के ग्राम पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

उन्होंने पूंछरी पहुंच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और आमजन से आत्मीयता से साथ उनका हाल-चाल पूछा और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने नए साल की पूर्वसंध्या पर सभी से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के पूंछरी का लौठा धाम हेलीपैड पर पधारे। हेलीपैड पर पहुंचते ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भरतपुर रेंज आई जी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा एवं अन्य अधिकारी गणों ने उनका स्वागत सत्कार किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा धाम पहुंचकर सर्वप्रथम श्रीनाथजी के दर्शन किए। कल नव वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पूंछरी का लौठा धाम में गिरिराज जी की विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर आमजन के साथ नया साल मनाएंगे।

मुख्यमंत्री के साथ नए साल 2025 के स्वागत के लिए जिलेवासी पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हैं। विशेष कर युवावर्ग खासा उत्साहित हैं। इस दौरान पूंछरी के मंदिर, गेस्टहाऊस में न्यू ईयर मनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। श्रद्धालुओं और परिक्रमार्थियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए मंदिरों की सजावट रंग बिरंगी लाइटों से रोशनी की गई है और मंदिर को पुष्पों से भव्य तरीके से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे, प्रसादी वितरण की भी तैयारीयां है। सभी पुराने साल 2024 को अलविदा और नए साल 2025 के स्वागत के लिए खासे उत्साहित है।