मुख्यमंत्री श्री धामी नेआरुषि निशंक व उनकी टीम को दी बधाई
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचे प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोश के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया गया।मुख्यमंत्री ने हिम् श्री फिल्म्स औऱ डिजनी पल्स हॉटस्टार द्वारा शुरू की गई बेब्सिरिज काफल के सेट पर पहुंच कर काफल टीम को बधाई दी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा यह शो उत्तराखंड के लिये आकर्षक होगा साथ ही श्री धामी ने आरुषि निशंक के अथक समपर्ण की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड फ़िल्म फेस्टिवल होने जा रहा है उसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा आरुषि से सभी बेटियों ने सीख लेनी चाहिए।स्थानीय कलाकारों की भी हौसला अफजाई की औऱ कहा उत्तराखंड में फ़िल्म के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को कई बार फ़िल्म क्षेत्र में अवार्ड मिल चुका है। औऱ अब फिल्म बनाने के लिए फ़िल्म डायरेक्टर उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं। यहाँ बता दे आरुषि निशंक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बिटिया है।कुछ साल पहले ही आरुषि ने अपने प्रोडक्शन हाउस हिम् श्री फिल्म्स की शुरुआत की थी। आरुषि निशंक ने कहा बहुत चुनोतियों के बावजूद उन्होंने सफलता पूर्वक इस शो को आगे बढ़ाया है यहाँ पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा यह शो पूरा पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को समर्पित है जो उनके जीवन और नैसर्गिक सौंदर्य को प्रदशित करता है जिसे आज तक किसी ने भी चित्ररित नही किया गया है इस दौरान अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।