मुख्यमंत्री करेंगे कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ
गंगापुर सिटी, 5 सितंबर | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पशुपालकों को दुधारू गौ एवं भैंस वंशीय पशुधन की अकाल मृत्यु के कारण होने वाले सम्भावित नुकसान से सुरक्षा मुहैया कर राहत देने के उद्देश्य से कामधेनु बीमा योजना का राज्यभर में शुभारंभ बुधवार को प्रात:11बजे भीलवाड़ा के गुलाबपुरा से वीडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा| जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया अध्यक्षता में अर्जुन पैलेस में आयोजित किया जाएगा |
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु सं. 183 की क्रियान्विति के क्रम में पशुपालकों को दुधारू गौ एवं भैंस वंशीय पशुधन की अकाल मृत्यु के कारण होने वाले सम्भावित नुकसान से सुरक्षा मुहैया कराने की दृष्टि से प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ अथवा भैंस वंशीय पशुओं का अधिकतम 40 हजार रूपये प्रति पशु बीमा नि:शुल्क करवाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे |
कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक ली एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये|
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल मीना, तहसीलदार सीमा घुणावत, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. योगेश कुमार शर्मा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।