ओपीएस में विसंगतियों को लेकर मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण महाप्रदर्शन किया गया


बृज विश्विद्यालय परिसर में ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले ओपीएस में विसंगतियों को लेकर मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण महाप्रदर्शन किया गया

कुम्हेर । क्षेत्र के चक सकीतरा कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय परिसर में ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले ओपीएस में विसंगतियों को लेकर मुख्यमंत्री ध्यान आकर्षण महाप्रदर्शन किया गया । इसके साथ ही विश्विद्यालय के कार्य का 3 घन्टे के लिए कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया वहीं विरोध प्रदर्शन में परीक्षा नियंत्रक फरबट सिंह , सह उप कुलसचिव प्रशांत कुमार सहित विश्विद्यालय के कर्मचारी शामिल रहे । इस दौरान राज्य सरकार और वित्त विभाग की हठ धर्मिता के विरोध में नाराज कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की । वहीं कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विश्विद्यालय के कुलसचिव सुभाष चंद शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन में नियोक्ता अंशदान राशि 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज सहित जमा कराने की शर्त को हटाया जाकर सरकारी तर्ज पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए तथा पेंशन का संपूर्ण व्यय भारत सरकार द्वारा वहन करने जैसी मांगें अधिकारियों द्वारा की गयीं हैं । इस मौके पर विश्विद्यालय के उप कुलसचिव अरुण कुमार पांडे ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में ओपीएस की विसंगतियों को लेकर माँग जारी है लेकिन राज्य सरकार द्वारा जो सौतेला व्यवहार किया गया है जिसकी वजह से वित्त विभाग की हठ धर्मिता के चलते ओल्ड पेंशन स्कीम की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया वहीं हमारी माँगें पूरी नहीं की जा सकी हैं । इसलिए राज्य सरकार के इस सौतेले व्यवहार के विरोध में मजबूरन हमें विरोध यह कदम उठाना पड़ा है । वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार एके पांडे ने बताया कि ओपीएस की विसंगतियों को दूर कर हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक उनके द्वारा प्रथम सप्ताह प्रातः 11 से 2 बजे तक कार्य बहिष्कार फिर एक सप्ताह आधे दिन का कार्य बहिष्कार उसके बाद 1 अगस्त से पूरे दिन का कार्य बहिष्कार क्रमिक रुप से किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें :  महलों का चोक में गरबा महोत्सव का आगाज


यूनिवर्सिटी रजिस्टार: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर में ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 11 बजे से लेकर 2 बजे तक कुलपति सचिवालय, कुलसचिव कार्यालय सहित सभी कार्यालयों को बंद किया गया तथा कर्मचारियों की वाजिब मांग को नहीं मानने पर आगे आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी गईl
सभी अधिकारियों, कर्माचारियों ने बाँह पर काली पट्टी बाधी, धरना दिया तथा अपनी मांग के क्रम में नारे लगाए
25 जुलाई को रचनात्मक आंदोलन के क्रम में 11-01 बजे तक मौन व्रत, गांधीगिरी तथा 01-02 बजे तक वृक्षारोपण किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी रजिस्टार: एनपीएस़ में जमा नियोक्ता अंशदान को राज्य सरकार विश्वविद्यालय के कर्मचारी से 12 प्रतिशत ब्याज सहित माँग रही है.
अन्य राज्य कर्मचारियों का यही हिस्सा राज्य सरकार स्वयं दे रही है.
यूनिवर्सिटी रजिस्टार: धरने को उप कुलसचिव डॉ. अरुण पाण्डेय, सहायक कुलसचिव डॉ. फ़रबट सिंह, प्रशांत कुमार ने संबोधित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now