मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीबों की बेटियों के होंगे हाथ पीले करें प्रचार प्रसार-रामविलास राय
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धनता में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा, परित्यक्ता , तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं, रीति रिवाजों व परंपराओं के अनुसार भव्य कार्यक्रम में विवाह संपन्न कराने हेतु खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बैठक कर अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा। आगे उन्होंने बताया कि इसमें सरकार की ओर से लाभार्थी जोड़े को 50 से अधिक मदद मिलती है। 35 हजार नकद के साथ अन्य सामान शामिल है। उन्होंने सभी से पात्र लाभार्थी की तलाश करने को कहा है। इस दौरान लोगों से कहा कि जरूरतमंदों का ऑनलाइन आवेदन कराएं। गांव-गांव में मुनादी कराकर लोगों को जानकारी दें। इस दौरान समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।