युवा परिषद् की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी से की मुलाकात

Support us By Sharing

युवा परिषद् की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी से की मुलाकात

बामनवासl राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् की सभा में पदाधिकारियो के सुझावों के आधार पर बने मांग पत्र की मांगों का समाधान करवाने के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल ने परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संयुक्त सचिव (एलके) ललित कुमार जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर उन से गया है मांगो का समाधान करवाने के लिए अनुरोध किया l

इस अवसर पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव (एलके) ललित कुमार जी ने प्रतिनिधि मण्डल को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l

इस अवसर पर पिंकसिटी बुलेटिन न्यूज के सह संपादक अमन जैन कोटखावदा ने बताया की मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव के समक्ष रखी गई मांगे निम्न है
1.”श्रमण संस्कृति बोर्ड” का गठन किया जाये तथा जैन समुदाय के धार्मिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों व कार्यों के लिए ऋषभ सामुदायिक भवन के लिए जयपुर में 6000 वर्गमीटर भूमि आवंटित की जाए l
2.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का दायरा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाए तथा पदोन्नति में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाए और ईडब्ल्यूएस वर्ग के रिक्त रहे पदों को भी आगे अग्रेषित किया जाए l
3.सामान्य वर्ग के राजनैतिक उत्थान के लिए अन्य वर्गो की तरह राजनैतिक क्षेत्र में भी आरक्षण प्रदान कर उन्हे मजबूत किया जाए व पंचायती राज चुनाव और विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग की सीट पर अन्य वर्ग को चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए l
4.राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए दी जा रही अनुदान राशि में तत्काल बढ़ोत्तरी की जाए l

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!