लोहागढ़ स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
भरतपुर, 01 सितम्बर। राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ शुक्रवार को लोहागढ़ स्टेडियम में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर ने ओलम्पिक खेलों का ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेकर खेलों के शुभारम्भ की घोषणा की। कार्यक्रम में उप महापौर गिरीश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एनसीसी स्काउट गाइड भुसावर, रूपवास, बयाना, वैर, नदबई, उच्चैन, सेवर एवं भरतपुर के खिलाडियों की टुकडियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
उप महापौर चौधरी ने कहा कि कोविड अवधि में खेलों की क्षतिपूर्ति करने हेतु राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत राजीव गांधी शहरी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जा रहा है इसके तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में द्वितीय चरण की ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की एवं दूरदराज के गॉवों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा हैै। इसके माध्मय से मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को परम्परागत खेलों से जोड़ा जा रहा है जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके तथा वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे यहां से राजस्थान मिशन 2030 का संकल्प लेकर जायें जिससे उनकी मानसिकता में विकसित राजस्थान की छाप बनी रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत की है जिससे युवाओं में खेलों के प्रगति रूचि जागृत हो रही है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढावा भी मिल रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने उपस्थितजनों एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि खेलों को टीम भावना एवं खेल भावना से खेलते हुए राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना की जायें। उन्होंने निर्णायकों से कहा कि वे पूरी तरह निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित निर्णय लें जिससे किसी भी खिलाडी को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि खिलाडी स्वतंत्र एवं पारदर्शी होकर खेलभावना से खेलें जिससे शांति एवं सद्भाव बना रहे। उन्होंने कहा कि खिलाडी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखायें जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुन्तल ने राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ये खेल प्रतियोगिता 1 सितम्बर से 6 सितम्बर 2023 तक आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में रस्सा-कस्सी महिला, खो-खो महिला, शूटिंग वॉलीबाल पुरूष, फुटबॉल महिला एंव पुरूष, एथलेटिक्स महिला एवं पुरूष, वॉलीबाल महिला एवं पुरूष, बास्केटवॉल महिला एवं पुरूष, कबड्डी महिला एवं पुरूष, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला एवं पुरूष की प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत जिले के 292 टीमों के 2 हजार 643 खिलाडी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए महारानी श्री जया कॉलेज, मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल, लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर के खेल मैदानों पर मैदान बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रस्सा कसी तथा शूटिंग बॉल खेल की टीमें ग्रामीण क्षेत्र से होंगी जबकि बास्केट वॉल तथा एथलेटिक्स खेल की टीमंे शहरी क्षेत्र से होंगी। उन्होंने बताया कि खिलाडियों के रूकने व खाने की पूर्ण व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम में एसबीके विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘भक्ति संगीत जहां-जहां जायें राधे वहां होंगे मोहन रसिया’’ एवं ‘‘सुन ले राधा गोरी तूने न खेली मोसे होरी तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी‘‘ भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बनाया इसके साथ ही सोनी एकेडमी छात्राओं द्वारा ‘‘संदेशे आते हैं संदेशे जाते हैं हमें तडपाते हैं कि तुम घर कब आओगे’’ की प्रस्तुति देकर दर्शकों में देशभक्ति की उमंग भरने के साथ ही श्रीगुरू हरिकिशन विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देस‘‘ एवं ‘‘धरती धोरा रीं धरती मीठा बोलां रीं‘‘ गीत की प्रस्तुति देकर राजस्थान की छाप छोड़ी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा चीमा ने किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने अतिथियों, खिलाडियों एवं खेल प्रतियोगिताओं से जुड़े कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुरवारा एवं कलस्टर 104 के मध्य कबड्डी का प्रदर्शन भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त श्रीमती बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर श्रीमती सृष्टि जैन, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी, पार्षद मुकेश, दयानंद पचौरी, दीनदयाल सेवर, एडीईओ श्याम सिंह सागर, सीबीईओ दलवीर सिंह, एसीबीईओ रामवीर सिंह, खेल प्रशिक्षक बेसवॉल अभिषेक पंवार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाडी बडी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।