श्री आनंदधाम वृंदावन के प्रमुख सदगुरु ऋतेश्वर महाराज का भीलवाड़ा में पांच दिवसीय प्रवास 20 जुलाई से


प्रतिदिन गुरु अमृतवाणी प्रवचन के साथ ही होगे विभिन्न आयोजन

भीलवाडा। श्रीआनंद धाम पीठ, वृंदावन के सदगुरु ऋतेश्वर महाराज का वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में दूसरी बार आगमन हो रहा है। महाराजश्री के मुखारबिंद से पांच दिवसीय गुरु अमृतवाणी प्रवचन 20 जुलाई से 25 जुलाई तक रोजाना शाम 07.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक कोटा रिंग रोड स्थित ऑरिका रिसोर्ट में आयोजित होगें। आयोजनकर्ता महेश कुमार लढा ने बताया कि सदगुरु ऋतेश्वर महाराज के पांच दिवसीय गुरु अमृतवाणी प्रवचन के तहत 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा पर विशेष प्रवचन होगा। गुरु दीक्षा देगे। लढा ने बताया कि 20 जुलाई को प्रातः गुरूदेव श्री का स्वागत उत्सव होगा। उसके बाद मेहन्दी एवं रंगोली महोत्सव, युवा शक्ति प्रश्नोत्तर रैपिड राउण्ड सीए, डॉक्टर इंजीनियर, भारत विकास परिषद सदस्यों के साथ तथा दोपहर बाद मीडिया से बातचीत एवं शाम को भजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोरों से चल रही है। जिसमे अशोक मुन्द्रड़ा, मुकेश बहेडिया, गौतम कोगटा, त्रिलोक सोमाणी, अन्तिम लढ़ा, अंकिता कोगटा सहित कई कार्यक्रर्ता जुटे हुए है। आयोजनकर्ता द्वारा सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिजनो, मित्रों सहित आयोजित समस्त कार्यक्रमों में पधारकर गुरु अमृतवाणी एवं प्रवचन का पुण्य लाभ अर्जित करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now