अधूरे विकास कार्य को पूरा करने में प्रधान करें सहयोग- बीडीओ शंकरगढ़


अधूरे विकास कार्य को पूरा करने में प्रधान करें सहयोग- बीडीओ शंकरगढ़

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने विकास के अधूरे पड़े कार्यो को लेकर ग्राम पंचायत करिया कला, भड़िवार आदि गांवों में बैठक की। जिसमें प्रधान,सचिव, विकास कार्यों से संबंधित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। मौजूद कर्मचारियों को खंड विकास अधिकारी ने चेतावनी देते हुए विकास कार्यों को पूरा करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि अधूरे विकास कार्य को पूरा करने में ग्राम प्रधान पूरी तत्परता से सहयोग करें। बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी ने गांव का पैदल सर्वेक्षण कर बिंदु बार से विकास कार्यों का जायजा लिया और आधे अधूरे पड़े कार्यो को लेकर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को गति देने का निर्देश दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास के अलावा ग्राम विकास अधिकारी राजेश सेन, ग्राम प्रधान भड़िवार, ग्राम प्रधान करिया कला राघवेंद्र सिंह, नेवरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now