अधूरे विकास कार्य को पूरा करने में प्रधान करें सहयोग- बीडीओ शंकरगढ़
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने विकास के अधूरे पड़े कार्यो को लेकर ग्राम पंचायत करिया कला, भड़िवार आदि गांवों में बैठक की। जिसमें प्रधान,सचिव, विकास कार्यों से संबंधित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। मौजूद कर्मचारियों को खंड विकास अधिकारी ने चेतावनी देते हुए विकास कार्यों को पूरा करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि अधूरे विकास कार्य को पूरा करने में ग्राम प्रधान पूरी तत्परता से सहयोग करें। बैठक के बाद खंड विकास अधिकारी ने गांव का पैदल सर्वेक्षण कर बिंदु बार से विकास कार्यों का जायजा लिया और आधे अधूरे पड़े कार्यो को लेकर संबंधित को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को गति देने का निर्देश दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास के अलावा ग्राम विकास अधिकारी राजेश सेन, ग्राम प्रधान भड़िवार, ग्राम प्रधान करिया कला राघवेंद्र सिंह, नेवरिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।