सम्मेलन में मुख्य सचेतक गर्ग का किया अभिनन्दन

Support us By Sharing

सम्मेलन में मुख्य सचेतक गर्ग का किया अभिनन्दन

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। जालौर जिले में आयोजित गर्ग समाज के एक दिवसीय सम्मेलन में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलुंबर, उदयपुर के समाजजनों ने भाग लिया। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी मनमुटाव और व्यक्तिगत स्वार्थ दूर कर सभी को एकजुट होकर कार्य को गति प्रदान करना होगा। तो ही गर्ग समाज सर्व समाज के साथ आगे बढ़ सकेंगे।
बांसवाड़ा जिले के गर्ग समाजजनों ने सचेतक जोगेश्वर गर्ग का पुष्पमाला पहनाकर, शॉल ओढ़कर, साफा बांधकर बहुमान किया। गर्ग समाज बांसवाड़ा का एक प्रतिनिधि मण्डल राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग से भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया। जिले के प्रतिनिधि मण्डल में कोहाला के चार, ठीकरिया से दो, छींछ, बड़ोदिया, चौखला और सालिया से एक – एक सदस्यों का दल सम्मिलित रहा। यात्रा संयोजक एमएलएसयु उदयपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) डॉ. खुशपाल गर्ग (निवासी ठीकरिया) ने बताया कि गर्ग समाज के दल में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ गर्ग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के पूर्व कार्मिक आनन्दलाल गर्ग, पूर्व अतिरिक्त ट्रेजरी ऑफिसर मोतीलाल गर्ग,मारूति मार्बल व्यवसायी नारायणलाल गर्ग,कार्यालय अधिकारी विट्ठल गर्ग, शिक्षाविद बसंतलाल गर्ग, ज्योतिषाचार्य देवीलाल गर्ग और अरविन्द गर्ग ने सम्मेलन में भाग लिया।


Support us By Sharing