बाल विकास परियोजना कार्यालय शंकरगढ़ हुआ जर्जर कभी भी बन सकता है बड़े हादसे का कारण

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में बाल विकास परियोजना कार्यालय की छत पूरी तरह जर्जर हो गई है। स्थिति यह है की छत से सरिया बाहर निकल गया है। कंक्रीट के टुकड़े भी नीचे गिर रहे हैं। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। वही यहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस छत के नीचे बैठकर काम करना हमारी मजबूरी है। बिल्डिंग धराशाई होने के कगार पर है बावजूद इसके इस पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय विकासखंड में बाल विकास परियोजना के तहत बनाया गया बाल विकास परियोजना कार्यालय जर्जर होकर गंभीर दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। भवन के दो कक्ष, एक स्टोर रूम ,गोदाम सहित सभी हिस्से जर्जर होकर भीषण खतरे का संकेत दे रहे हैं। बरसात के दिनों में भवन की छत पहले से ही टपकती है। खिड़कियां टूट गई हैं मरम्मत के अभाव में फर्श टूट कर बिखर गए हैं। भवन के अंदर जाने में कार्यकत्रियों व कर्मचारी डरते हैं। इसके गंभीरता को देखते हुए बाल विकास का पौष्टिक आहार बांटने में भय बना रहता है की कब बिल्डिंग भर भरा कर धराशाई हो जाए। जर्जर इमारत में बड़े हादसे का डर कार्यालय की छत गिरने का खतरा मंडरा रहा है मगर आलम यह है कि विभागीय आला अधिकारियों का ध्यान शायद इस और नहीं जा रहा है।


Support us By Sharing