पुलिस ने करीब एक घण्टा मशक्कत कर पोखर से निकाला शव, चिकित्सालय में कराया शव का पोस्टमार्टम
नदबई।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला धरसौनी में पालतू पशुओं को पोखर में पानी पिलाने दौरान असंतुलित होकर डूबने से बारह बर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना पर लखनपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घण्टा मशक्कत कर बालक के शव को निकाला। बाद में पुलिस ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया।
सूत्रों के अनुसार लवेश जाटव ने अपने पिता हंसराज जाटव के उपचार के लिए बयाना जाने को कहा। बालक की जिद पर ही हंसराज अपनी पत्नी व छोटे पुत्र को लेकर उपचार कराने गया। घर में अकेला होने के चलते बालक लवेश, अपने पालतू पशुओं को पानी पिलाने के लिए पोखर पर ले गया। इसी दौरान असंतुलित होकर पोखर में गिरने से बालक की मौत हो गई। घर नही लौटने पर अन्य परिजनों ने बालक को तलाश किया। पोखर में बालक की चप्पल तैरता देख, ग्रामीणों ने पोखर में डूबने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने करीब एक घण्टा मशक्कत कर बालक के शव को पोखर से निकाला। बाद में पुलिस ने चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया।