पुलिस वाहन से टकराकर बालक घायल


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के गंगवाड़ा गांव के पास रविवार को एक 8 वर्षीय बालक खेलता हुआ आरएसी पुलिस लाइन सवाई माधोपुर के वाहन से टकरा गया जिससे वह घायल हो गया घायल बालकों को जवानों ने अपने वाहन जीप से बौंली चिकित्सालय पहुंचाया एवं प्राथमिक उपचार के बाद सवाई माधोपुर ले जाया गया‌ सवाई माधोपुर पुलिस आरएसी के उप निरीक्षक प्रमेश कुमार ने बताया की बौंली थाना क्षेत्र के शिशोलावस गांव से नाका चेकिंग कर वापस सवाई माधोपुर लौट रहे थे इस दौरान बौंली, निवाई सड़क मार्ग के गंगवाड़ा गांव के पास खेलते खेलते बालक पुलिस वाहन जीप के आगे आ गया जिससे बालक सार्थक रैगर उम्र 8 वर्ष के पैर व शरीर पर चोंटे आई उसे लेकर बौंली चिकित्सालय ले जाया गया एवं प्राथमिक उपचार के बाद उसे सवाई माधोपुर ले जाया गया है। सूचना के बाद बालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।


यह भी पढ़ें :  मतदाता जागरूकता हेतु स्टाफ सदस्यों ने निकाली वाहन रैली, छात्राओं को दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now