थाना प्रभारी ने कहा- बाल विवाह कानूनी अपराध, पुलिस को करें सूचना
नदबई।महिला अधिकारिता विभाग व दिशा फाउण्डेशन की ओर से नदबई थाना परिसर में संगोष्ठि का आयोजन हुआ। जिसमें थाना प्रभारी विजेन्दर सिंह ने बाल-विवाह को सभ्य समाज का अभिशाप व कानूनी अपराध बताते हुए महिलाओं को जागरुक किया। वही, बाल विवाह की रोकथाम को लेकर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प दिलाया।
इससे पहले थाना प्रभारी व ब्लॉंक समन्वयक मधु शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। बाद में थाना प्रभारी ने बाल विवाह से समाज में हो रहे दुष्परिणाम पर चर्चा करते हुए महिलाओं को जागरुक किया। वही, कानून की जानकारी देते हुए महिला उत्पीडऩ सहित अन्य कुरीतियों को दूर करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। बाद में महिला सुरक्षा सखी व महिलाओं ने बाल-विवाह की रोकथाम का हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया। इस दौरान एएसआई योगेश कुमार, एडवाइजर हिना चौधरी, निशा चौधरी व महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।