सामुहिक प्रयास से अब तक रूकवाये 19 बाल विवाह
करौली 2 मई। जिलें में जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल अधिकारिता विभाग एवं एक्शनएड यूनिसेफ करौली द्वारा बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के अंतर्गत आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के संबंध जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जिलें में बाल विवाहों पर कड़ी नजर रखतें हुए बाल विवाहों को रोकने के लिए सामुहिक प्रयास कियें जा रहें हैं।
बाल विवाह मुक्त करौली अभियान के अन्तर्गत अक्षय तृतीया (आखातीज) पर्व व अन्य अबूझ सावों पर आज तक आयोजित विवाह आयोजनों में बाल विवाह की 19 शिकायत जरिये चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति एवं एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक को प्राप्त हुई है। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल कल्याण समिति, एक्शनएड यूनिसेफ जिला समन्वयक व जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के जरिये 19 बाल विवाह की शिकायत प्राप्त हुई है। जिलें भर से 29अप्रैल से 2 मई 2025 तक होने वाले विवाह आयोजनों में बाल विवाह के संबंध में 19 शिकायत प्राप्त हुई है। जिस पर बाल कल्याण समिति ने संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट, थानाधिकारियों, को बाल विवाहों को रोकने के आदेश दिये। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सदस्य, पुलिस, एनवाईवी एवं एक्शनएड यूनिसेफ टीम ने परिवार को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी ओर विवाह के दिन नाबालिग बच्चों को संबंधित थाना व बाल कल्याण समिति कार्यालय के समक्ष बुलवा कर समझाइश की गई। इस प्रकार आज तक जिलें में 19 बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।