जागरूकता शिविर में दी बाल संरक्षण की जानकारी

Support us By Sharing

करौली 3 सितम्बर। एक्शनएड – यूनिसेफ करौली द्वारा महात्मा गॉंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में बालश्रम, बाल विवाह एवं अन्य बाल संरक्षण के मुद्दों को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
एक्शनएड-यूनिसेफ करौली जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि जागरूकता शिविर में बाल अधिकारों के साथ बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम मुक्त करौली अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह के शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभावों समेत इससे जुड़े अधिनियम, कानूनी पक्ष, बाल विवाह के साथ जुड़े मानव तस्करी के पहलु आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोर व किशोरियां, जो बाल विवाह के संभावित शिकार हो सकते हैं, उनके साथ बाल विवाह से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को बाल विवाह से इतर, बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, बाल यौन शोषण आदि के बारे में बताया गया। मौके पर छात्रों व शिक्षकों से भी बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी ना कराएंगे को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र छात्राओं को बताया कि कहीं भी बाल विवाह, बाल श्रम जैसा कानूनी अपराध हो रहा हो तो तुरंत जिला बाल प्रतिषेध अधिकारी अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, पुलिस 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्ड लाइन 1098 में जानकारी दें। जिससे समय रहते हुए यह गैरकानूनी काम रोका जाए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अन्य मौजूद थे।


Support us By Sharing