जिला स्तरीय विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। जिला स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी स्कूल में समारोह पूर्वक हुआ। विज्ञान मेले के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि एसीबीईईओ सवाई माधोपुर नीरज कुमार भास्कर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलेश मीना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, रामजीलाल जाट सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
मेले के शुभारंभ अवसर पर मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य राउमावि सवाई माधोपुर 72 सीढी राजेन्द्र प्रसाद साहू ने मेले आयोजन, मेले में होने वाली मॉडल, सेमीनार एवं क्विज प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले के विजेता बाल वैज्ञानिकों द्वारा इसमें भाग लिया जा रहा है। विज्ञान मेले में जिले के 212 बाल वैज्ञानिकों द्वारा पंजीयन कर भाग लिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण को विकसित कर नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज कुमार भास्कर ने नन्हे बाल वैज्ञानिकों का हौंसला बढाते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा के दम पर अपने गांव, जिले का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करें। विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश कुमार मीना ने मेले के शुभारंभ अवसर पर बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने प्रयास लगातार एवं सतत रखने चाहिए, सफलता अवश्य मिलती है। सफलता के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। इस मौके पर मेला प्रभारी पवन कुमार जैन ने तीन दिवसीय मेले में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अतिथियों ने मेले के शुभारंभ के बाद मॉडल प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन किया तथा बाल वैज्ञानिकों से उनके मॉडलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों एवं प्रादर्शो के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत बालकों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। इसी प्रकार सेमीनार एवं क्विज प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनीयर वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेले में निर्णायकों द्वारा मॉडल अवलोकन किया गया साथ ही सेमीनार एवं क्विज प्रतियोगिता में बालकों से सवाल जवाब किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश मीना, रामबाबू लक्षकार, राजेश गर्ग, शिवचरण मीना, धर्मेन्द्र जैन, उप प्रधानाचार्य सुनिता सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, संतोष मित्तल, व्याख्याता शिप्रा शर्मा, आलोक शर्मा, रामधन बैरवा सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।