छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई, विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संदेश दिया
कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलगढ़ में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के तहत श्री राम उत्सव का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने राम भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं प्रज्वलन कर की।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र अंकित सिंगाड़ ने राम भगवान का वेश धारण किया था,छात्र प्रिंसराज अहारी ने लक्ष्मण जी का वेश धारण किया था एवं विद्यालय की छात्रा काव्या प्रजापत में सीता जी का वेश धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने बताया कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए,हमें भगवान राम से सीखना चाहिए कि त्याग और समर्पण क्या होता है।इस अवसर पर संस्था प्रधान ने कहा कि हम सभी भारतीयों के लिए 22 जनवरी का दिन गौरव व गर्व का क्षण है क्योंकि इस दिन भगवान राम भव्य राम मंदिर में वीराजेंगे।इस दिन को हमें दीपावली की तरह ही मनाना चाहिए।विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र केशवराज सिंह ने भगवान राम के जीवन के बारे में बताया।विद्यालय की छात्रा अनामिका डामोर एंड पार्टी ने बहुत सुंदर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत,कविता आदि की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई।विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक मानव श्रृंखला बनाकर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संदेश दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।कार्यक्रम में विकास यादव,शीतल यादव,नरेशचंद्र डामोर,राजेंद्र प्रजापत, मनीष घोती,महेश कुमार खड़िया, दिव्या सेन, सुशीला डामोर,तनीषा प्रजापत, मोनिका प्रजापत,सीमा प्रजापत, संगीता सोनी,कमरूनीसा मकरानी, आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नरसिंह देवदा ने किया व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अध्यापिका कविता सोनी ने माना।