राष्ट्रीय खेल दिवस पर बच्चों का किया सम्मान
भरतपुर| वार्ड 43 में स्थित जगदीश स्पोर्ट्स एकेडमी पर वार्ड पार्षद एवम शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक मुदगल ने खिलाड़ी बच्चों को सम्मान में पुष्पगुच्छ भेंटकर मनाया खेल दिवस। मुख्य अतिथि पार्षद मुदगल का एकेडमी के कोच भानुप्रताप यादव ने का किया सम्मान। कोच भानु प्रताप ने कहा कि हमें छोटी उम्र से ही बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लानी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद दीपक मुदगल ने कहा कि सभी प्रकार के खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। आज राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। अच्छे खिलाड़ियों का भविष्य खेलों में सुरक्षित है। इस अवसर पर पार्षद ने वार्ड व शहर के सभी खेल प्रेमी एवम खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं।