वेस्ट मटेरियल से बच्चे बना रहे आकर्षक सामान
चौथ का बरवाड़ा 12 जून। धर्म जागरण मंच द्वारा शिव मंदिर पार्क मे समर केंप आयोजन किया जा रहा हैं। केंप के 22वे दिन बालक बालिकाओं की रचनात्मकता के वे आयाम नजर आए। जिन्होंने उस सोच को बदल दिया कि बेकार वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
बेकार को और भी कारगर बनाने की सीख देते इस आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों, द्वारा तैयार कलात्मक वस्तुएं प्रदर्शित की गई। जिसमें कागज के पेन से लेकर मिट्टी से बनी शिव लिंग की मूर्तियां, सूखी पत्तियों और लकड़ी से बनी पेंटिंग से लेकर पुराने कपड़ों से तैयार नए अपेरल तक शामिल हैं। दौरान आध्या शर्मा ने बेकार पड़ी वस्तुओं से मेगजीन होल्डर, तन्मय शर्मा – नीरज शर्मा ने लूडो एंड चेस बोर्ड, परी सोलंकी ने मिट्टी से गाय, प्रिया प्रजापति ने कलमदान, तनिशा शर्मा ने झूला, रुद्राक्ष सैनी ने कार्डबोर्ड से कृत्रिम घोंसला एवं झोंपड़ी ऋषभ सामरिया ने कूलर, निहारिका महावर ने पेंसिल के छिलकों से खूबसूरत पेंटिंग, पार्थ शर्मा ने क्ले मिट्टी से टेड़ी बीयर, चिराग सैनी ने फोटो एलबम एवं घर निकिता सैनी ने शिवलिंग आदि बनाए। इस दौरान शिविर संयोजक अनेन्द्र सिंह आमेरा, राकेश शर्मा, हेमराज सैनी एवं शैलेंद्र सामरिया उपस्थित रहे।