निपुण मेले में बेलनगंज के बच्चे रहे विजेता


निपुण मेले में बेलनगंज के बच्चे रहे विजेता

इन्द्रगढ़ 2 दिसम्बर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 दिसम्बर शुक्रवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ किशन गोपाल वर्मा ने की।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज के शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने बताया कि निपुण मेले में सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा जलेबी दौड़, पेन्टिंग, कुर्सी दौड़, कविता वाचन सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रा.उ.प्रा.वि. बेलनगंज के विद्यार्थियों ने कुर्सी दौड़ में जीवा मीना, जलेबी दौड़ में तथा पेन्टिंग में भागीरथ मीणा, कविता में सीया मीना ने विजेताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया। इस दौरान पीईईओ विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now