निपुण मेले में बेलनगंज के बच्चे रहे विजेता
इन्द्रगढ़ 2 दिसम्बर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1 दिसम्बर शुक्रवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ किशन गोपाल वर्मा ने की।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज के शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने बताया कि निपुण मेले में सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा जलेबी दौड़, पेन्टिंग, कुर्सी दौड़, कविता वाचन सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रा.उ.प्रा.वि. बेलनगंज के विद्यार्थियों ने कुर्सी दौड़ में जीवा मीना, जलेबी दौड़ में तथा पेन्टिंग में भागीरथ मीणा, कविता में सीया मीना ने विजेताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया। इस दौरान पीईईओ विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक तथा अभिभावक मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।