गंगापुर सिटी|शिक्षा के क्षेत्र में प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर गए । विद्यालय के निदेशक डॉक्टर हेमंत शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मिथलेश शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते है एवं बताया कि विद्यार्थी जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क , आमेर किला आदि जगहों पर घूमें ।यह अपने पौधों, जानवरों, वन्य जीवन और जंगलों के संबंध में राजस्थान की विविधता को दर्शाता है। प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रयासों में प्रकृति के साथ मानव इंटरफ़ेस को उजागर करने वाले विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण डायोरामा के अलावा डिजिटल रूप से स्थापित पैनल, इंटरैक्टिव प्रदर्शन और वन्यजीवन के फोटोग्राफिक चित्रण हैं। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के प्रभारी एवं विद्यार्थी शामिल थे ।