नोडल विद्यालय कुशलगढ़ के बच्चों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का किया भ्रमण


कुशलगढ़|स्वामी विवेकानंद जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत केरियर संबंधी जानकारी हेतु राउमावि कुशलगढ़ के सभी बच्चों द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशलगढ़ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत एक्सपर्ट के द्वारा संचालित अलग-अलग फैकेल्टी, कोर्स, डिप्लोमा संबंधी जानकारी देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। बता दे की वर्तमान में निर्माण अधीन परमाणु बिजली घर बांसवाड़ा में करीब 22000 कार्मिकों की आवश्यकता पड़ेगी और उन कार्मिकों में से ज्यादातर आईटीआई आईआईटी इंजीनियर की श्रेणी के होंगे। उसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान में ज्यादातर बच्चों को व्यावसायिक कोर्स आईटीआई जैसे डिप्लोमा की सख्त आवश्यकता रहेगी जिनके पास में उक्त डिप्लोमा होगा वही लोग उसमें नियुक्त होंगे और यदि किसी कारणवश लेट या नियुक्त नहीं होते हैं तो विद्युत विभाग, जलदाय विभाग में आसानी से जा सकते हैं ,साथ ही अपना खुद का रोजगार खोल करके जीवन यापन किया जा सकता है। इसी संदर्भ को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिवार बच्चों के साथ जाकर के उक्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित समस्त डिप्लोमा कोर्स के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई विशेष करके सिलाई उद्योग इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में शानदार रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी लाल सिंह मईडा, सह प्रभारी सुभाष गरासिया , वाल सिंह कटारा,अनीता मईडा, प्रताप सिंह मीणा, प्रदीप चरपोटा, मोहित सिंघाड़ा दिलीप पारगी छात्र संसद के सदस्य और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  लोधा राजपूत समाज के छिद्दा सिंह पीटीआई को डीग जिला अध्यक्ष बनाया गया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now