प्रयागराज। कैंब्रिज हाईस्कूल एण्ड काॅलेज शंकरगढ़ में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया।इस अवसर पर रामचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमें खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। इससे खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।किसी भी लक्ष्य को कठिन परिश्रम के द्वारा हासिल किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में वर्षा सिंह, सृष्टि सिंह, मांशी सिंह, 200 मीटर में इच्छा नामदेव,राशी मिश्रा,लक्ष्मी सिंह, 400 मीटर में तृप्ति सिंह तथा सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में खुशी तिवारी, समीक्षा मिश्रा, आंचल सिंह,200 मीटर में साक्षी सिंह, खुशी तिवारी, रोशनी सिंह, 400 मीटर में साक्षी सिंह, दीपिका सिंह, अपेक्षा सिंह ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में स्वतन्त्र मिश्रा,जन्मेजय सिंह, शुभ सिंह परिहार,200 मीटर में शुभ सिंह परिहार,अभिषेक सिंह,उत्कर्ष त्रिपाठी, 400मीटर में स्वतंत्र मिश्रा, प्रिन्स मिश्रा, जन्मेजय सिंह, ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर शांतनु मिश्रा, राज शेखर श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह, 200 मीटर में शांतनु मिश्रा, प्रभात सिंह, राज शेखर श्रीवास्तव, 400 मीटर में शांतनु मिश्रा,प्रभात सिंह, अथर्व वैश्य 1500 मीटर में अनुभव त्रिपाठी, शांतनु मिश्रा,आयुष द्विवेदी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।कबड्डी प्रतियोगिता बालिका जूनियर वर्ग में बी हाउस विजेता, ए हाउस उपविजेता सीनियर वर्ग में बी हाउस विजेता, सी हाउस उपविजेता रही।कबड्डी प्रतियोगिता बालक जूनियर वर्ग में ए हाउस विजेता, सी हाउस उपविजेता सीनियर वर्ग में ए हाउस विजेता, सी एण्ड डी हाउस उपविजेता रही।खो-खो प्रतियोगिता बालिका जूनियर वर्ग में बी हाउस विजेता, डी हाउस उपविजेता सीनियर वर्ग में ए हाउस विजेता, बी हाउस उपविजेता रही।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र त्रिपाठी, पूर्व सभासद सुजीत केसरवानी,वर्तमान सभासद दीपक केसरवानी,डाक्टर इरफान, अनिल चौधरी,संदीप केसरवानी,वेद जी,शिवबाबू,सुशील कोटार्य,शिल्पा दुबे,रीतू सिंह,सुनैना सिंह,कपिल अवस्थी,रजनीश,पूजा शुक्ला एवं विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मनी शंकर दुबे,सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा,पंकज मिश्रा,मनोज तिवारी,पंकज श्रीवास्तव,सुधीर नारंग, राजेश गोस्वामी ,अखिलेश पांडे,दीपक केशरवानी,इमरान अहमद,अनुभव पांडेय,रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता,रेखा सिंह,मीरा श्रीवास्तव,रीना गोस्वामी,मधु,दीपा, सोमवती, उषा,प्रीती,वन्दना,स्मिता,निहारिका अंजू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सम्मानित अभिभावक एवं नगरवासी उपस्थित रहें।