आलोक सेंट्रल स्कूल में समर कैंप का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


शाहपुरा। पेसवानी। स्थानीय आलोक सेंट्रल स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु 8 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक शिविर का उद्घाटन संचिना कला संस्थान शाहपुरा के अध्यक्ष राम प्रसाद पारीक के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि समर कैंप के दौरान बच्चों के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें स्पोकन इंग्लिश क्लासेस, नाटक मंचन, कविता पाठ, मेहंदी डिजाइनिंग, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस और योग शामिल रहे। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और शारीरिक मानसिक संतुलन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया जिनमें स्पोकन इंग्लिश क्लास : दुर्गा लाल धाकड़, नाटक व कविता : राम प्रसाद पारीक, मेहंदी क्लास : रितु देराश्री, चित्रकला व आर्ट क्लास : सपना पांचाल, डांस क्लास : माया गुर्जर, सायना सिलावट, योगा क्लास : आशुतोष जीनगर ने ली।
कैंप में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा तैयार की गई चित्रकला, आर्टवर्क और प्रस्तुत किए गए नाटक व डांस को शिक्षकों व अभिभावकों ने खूब सराहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि कैंप का समापन समारोह 10 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों द्वारा सीखी गई विधाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए जाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now