फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
सवाई माधोपुर 21 अक्टूबर। झूलेलाल मंदिर हाउसिंग बोर्ड में चल रहे 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंधी समाज बजरिया पंचायत के अध्यक्ष प्रेम वाधवा, मातृशक्ति महिला मोर्चा सिंधी समाज की संरक्षक ज्योति वाधवा, भारतीय सिंधु सभा बजरिया इकाई के अध्यक्ष अशोक असनानी व मातृशक्ति महिला मोर्चा सिंधी समाज की अध्यक्ष मनीष असनानी थे। आर्ट एंड क्राफ्ट की टीचर वीणा शर्मा चित्रकला प्रतियोगिता में व हाउसिंग बोर्ड के पार्षद अभयंकर शर्मा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जज बने।
नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विकास लखवानी ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद महिलाओं के द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में चिरांशु (पुलिसमैन) प्रथम, देव तीर्थनी (साई बाबा) द्वितीय, गर्वित दयारमानी (भोलेनाथ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में हिमांशी लालवानी (काली माता) ने प्रथम, रिदम लखवानी (सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत का संदेश) ने द्वितीय, जीविका रुपानी (चंद्रयान) एवं रिद्धि छत्तनी (चंद्रयान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।